ऊना (बंगाणा). बंगाणा थाना के तहत पड़ते गांव संकोण में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से दहशत फैल गई. मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं मृतक के शरीर पर तेजधार हथियारों के निशान पाए गए है. जिससे मौके पर पहुंची पुलिस को हत्या का मामला लग रहा है.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था. जब किसी स्थानीय व्यक्ति ने शव को देखा तो मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी. जिस पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
युवक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. वही डीएसपी कुलविंदर ने भी घटना स्थल का जायजा लिया. मामले को लेकर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है. युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. उधर डीएसपी कुलविंदर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मौत के कारणों की खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.