शिमला. गुड़िया रेप मर्डर केस में एसआईटी प्रमुख रहे एस ज़हूर ज़ैदी को आज सुबह सीने में तेज़ दर्द की शिकायत हुई. तेज दर्द के बाद उन्हें कांड जेल से सीधा आईजीएमसी शिमला लाया गया. जहाँ जांच के बाद उन्हें सीसीयू में भर्ती किया गया है.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. रमेश चंद ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य जांच के लिए बुधवार सुबह ही करीब 10 बजे जैदी को कंडा जेल से आईजीएमसी शिमला लाया गया. यहाँ भर्ती कर उनका उपचार चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैदी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी.
आईजीएमसी शिमला में आज उनके कुछ टेस्ट भी करवाये गए. जिसके बाद पहले उन्हें कार्डियोलॉजी और फिर सीसीयू में भर्ती किया गया है. गौरतलब है कि गुड़िया मर्डर केस मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या हो गई थी, जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें लपेटे में लेते हुए गिरफ्तार किया था.
कुछ दिन रिमांड में रखने के बाद सीबीआई ने उन्हें फिर से कोर्ट में पेश कर एक बार फिर से रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रविवार को एसआईटी के सभी आरोपियों को कैथू जेल से कंडा जेल शिफ्ट कर दिया था. लेकिन आज अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें सीधा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.