नई दिल्ली. जिम्बाब्वे में सैन्य तख्तापलट के बाद जिम्बाब्वे की संसद के स्पीकर जैकब मुदेंडा ने जानकारी दी रॉबर्ट मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है.
37 साल से चली आ रही सत्ता का मंगलवार को अंत हो गया है. मुगाबे के इस्तीफे की खबर मिलते ही जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में लोग सड़को पर जश्न मना रहे हैं. इस खुशी का इजहार चिल्ला कर,कारों का हॉर्न बजा कर रहे. जिम्बाब्वे लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा था. सरकार ने देश में कई तरह की बंदिशें भी लागू कर रखीं थीं.
कुछ दिनों पहले ही सेना जिम्बाब्वे की सत्ता पर काबिज हो गई थी. हालांकि सेना इससे इनकार कर रही है लेकिन बाद में सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे पत्नी समेत उनकी हिरासत में हैं. अब मुगावे के इस्तीफे के बाद एमर्सन मननगाग्वा प्राथमिकता वाले उम्मीदवार नजर आरहे हैं.