शिमला . जिले के शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर खंड के जलोग में (परगना चैथा, सराज क्षेत्र) आज महिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी, अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने की. कौशल विकास निगम निदेशक विक्रमादित्य सिंह भी इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की 10 पंचायतों की 64 महिला मंडलों को 12 लाख 80 हजार रुपये की राशि विधायक क्षेत्र विकास निधि के तहत प्रदान की गई है.
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान बसंतपुर खंड की विभिन्न पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ 50 लाख 70 हजार रुपये विधायक क्षेत्र विकास निधि के तहत खर्च किए गए.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हिमाचल में गठित इन्टेन्सिव ब्लॉकों में से बसंतपुर ब्लॉक का चयन किया गया है. प्रदेश में इस मिशन के तहत केवल दो ब्लॉकों को रिसोर्स ब्लॉक बनाया गया है, यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.इस क्षेत्र में एनआरएलएम के तहत सामुदायिक संसाधन व्यक्ति बनने का गौरव भी इसी ब्लॉक की 83 महिलाओं को प्राप्त हुआ है. यह महिलाएं प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर महिला समूहों को मास्टर ट्रेनिंग देने का कार्य कर रही हैं.
कौशल विकास निगम के निदेशक विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास का श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जाता है.उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बाग में धरोगड़ा से बलेओघाटी, बाग-कयालु सड़कों का शिलान्यास कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण कार्य को आरम्भ करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दो-दो करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है. इन सड़कों के निर्माण के लिए नाबार्ड से भी धनराशि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है.
उन्होंने कहा कि हिमरी में पशु अस्पताल तथा वन विश्राम गृह का निर्माण, जलोग को उप तहसील का दर्जा दिया जाना तथा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का उपमंडल खोलना इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कि हिमरी -गलाह सड़क, रियोग सड़क तथा गलाह से भटयोग सड़क निर्माण के लिए भी धन का प्रावधान किया गया है. साथ ही आईटीआई व पुलिस चौकी का निर्माण कार्य जल्द आरंभ होगा.