बारां : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेषाध्यक्ष के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को छबड़ा, छीपाबड़ौद, बापचा, हरनावदाषाहजी मण्डलों पर ‘यूथ चला बूथ’ कार्यक्रम के तहत बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. युवा नेता तपेन्द्र सिंह व भूपेन्द्र राठौर ने बताया कि यूथ चला बूथ कार्यक्रम व सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जनता रूबरू कराएँगे.युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया छबड़ा, छीपाबड़ौद, बापचा, हरनावदाषाहजी मण्डलों की बैठक लेंगे. इस बैठक में युवा मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.