नई दिल्ली. लालू यादव को एक बार फिर से बहुत बड़ा झटका लगा है. 27 अगस्त को उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक रैली करने वाली है. इस रैली के जरिये लालू यादव विपक्षी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं परन्तु मायावती ने इस रैली से अपने को दूर रखने का मन बनाया है.
गौरतलब है कि लालू यादव ने पटना में 27 अगस्त को ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया है. जिसमें उन्होंने देश के गैर–एनडीए दलों को शामिल होने का न्यौता दिया है. इस रैली के जरिये लालू यादव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मजबूत विपक्ष का संदेश देना चाहते हैं.
वहीं दूसरी तरफ वामदल भी इस रैली से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह ममता बनर्जी और भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे नेताओं के साथ मंच साझा नहीं कर सकती. इसको लेकर पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि सभी छः वामपंथी दल मिलकर इस बात का निर्णय करेंगे कि इस रैली में शामिल होना है या नहीं.