नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो महात्मा गांधी की राह पर चलती है. भाजपा भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ अभियान चला रही है. कांग्रेस विचारधार की पार्टी है, जो लोग भाजपा के दबाव में हैं वे चले जाएं तो बेहतर रहेगा.
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, राहुल गांधी बोले- ये महात्मा गांधी का तरीका है
राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर राजस्थान तक जमीन से एक बात समझ आई कि हमारे कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है, लोग कांग्रेस पार्टी से प्यार करते हैं. एमपी, महाराष्ट्र में जो रिस्पोंस मिला, वह शानदार था. जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारी यात्रा राजनीति करने का दूसरा तरीका है. ये गांधीजी का तरीका है, राजस्थान में सबसे अच्छा रिस्पोंस है. पार्टी में बयानबाजी और गुटबाजी की बात होती है.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी डिक्टेटरशिप की पार्टी नहीं है. हमारी पार्टी में बयानबाजी थोड़ी चर्चा होती है, जो अच्छी बात है. सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी चलता है. ज्यादा नुकसान नहीं होना चाहिए पार्टी को, नुकसान होता है तो हम कार्रवाई करते हैं. जनरली विचारधारा है कि पार्टी के लोग बोलना चाहें तो डरा कर चुप नहीं कराते.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित सभी कांग्रेस विधायक आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी के साथ मंत्रिमडल गठन को लेकर भी चर्चा हुई. भारत जोड़ो यात्रा के आज 100 दिन पूरे हुए हैं.
चीन मुद्दे पर राहुल ने केंद्र पर बोला हमला
राहुल गांधी ने कहा केंद्र सरकार चीन मुद्दे को नजरअंदाज कर रह है. तवांग मुद्दे को छिपाने की कोशिश की जा रही है. देश की सरकार सोई हुई है और चीन ने युद्ध की तैयारी की है.