नई दिल्ली. झारखंड पुलिस ने अपने 127 अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है. इनमें सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार और आरक्षी श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं. सभी स्थानांतकरण कर्मचारियों के निवेदन के बाद किया गया है. आठ दिसम्बर को शिकायत कोषांग की बैठक में यह निर्णय लिया गया. निर्णय में कहा गया है कि 20 दिसम्बर को सभी कर्मी नये जगह को ज्वाईंन कर लें.