ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के लमलेहड़ी में स्कूल बस पलट गई है. हादसे में बस में सवार 19 बच्चे घायल हैं. जिनमें से तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इनका उपचार ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है. स्कूल प्रशासन के मुताबिक हादसा बस के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है.
पुलिस और प्रशासन की टीम हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची है और घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया. बच्चों के अभिभावक रोते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. एसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि हादसे में घायल बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.