नई दिल्ली. बढ़ती बेरोजगारी, घटते रोजगार के अवसर और छंटनी के मुद्दे पर आलोचना झेल रही मोदी सरकार अब 20 लाख खाली पदोंं पर बहाली करने जा रही है. एक दैनिक अखबार के मुताबिक श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि रोजगार के लिये केन्द्र और राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों की संख्या का पता किया जा रहा है. इसके बाद श्रम विभाग चरणबद्ध रूप से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने पर योजना बनाएगी. अकेले रेलवे में सुरक्षा संबंधी पदों पर दो लाख लोगों की नियुक्ति की जानी है.
बहाली की प्रक्रिया केन्द्रीय मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र की 244 कंपनियों से शुरू की जाएगी. इसके बाद राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाना है.
मालूम हो कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई विभागोंं में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. सरकार का तर्क है कि इससे सरकारी खर्चे में कमी आयेगी. नयी भर्ती प्रक्रिया को लेकर अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन अपने बयानों में विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों ने भर्ती शुरू करने के संकेत दिये हैं. वहीं, इसे हाल में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी देखा जा रहा है.
एक अनुमान के मुताबिक हर महीने 10 लाख नये लोग रोजगार के लिए बाजार में आ रहे हैं. वहीं, नोटबंदी के बाद आर्थिक मंदी की वजह से छंटनी की बात भी कही जा रही है.