(बिलासपुर) श्री नैना देवी. विधानसभा चुनाव में जिला बिलासपुर के मतदाताओं ने नोटा बटन का भी खूब इस्तेमाल किया. इसमें जिलेभर के 2010 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था, जिससे साफ होता है कि इन मतदाताओं ने जहां दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को दरकिनार किया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों पर भी विश्वास नहीं दिखाया.
लोग अपने मत को लेकर जागरूक हुए
सदर विधानसभा क्षेत्र से 322, नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र 477, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से 387 व झंडूता विधानसभा क्षेत्र से 824 मत नोटा में गए, जिसमें से झंडूता के मतदाताओं ने सबसे अधिक नोटा का प्रयोग किया. हालांकि, इस बार नोटा तो लोगों ने दबाया, लेकिन इससे एक बात साफ होती है कि लोग अपने मत को लेकर जागरूक हुए हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन ने काफी कोशिश की थी कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें. जिसका असर चुनावी नतीजों से साफ हो गया है.