नई दिल्ली. बिहार में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 202 तक पहुंच गयी है. राज्य के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें सबसे अधिक मौतें अररिया जिले में हुईं हैं. बाढ़ से प्रभावित साढ़े 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बिहार में आई बाढ़ से 1 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
राज्य में बाढ़ प्रभावितों के लिए 1,336 राहत शिविर लगाए गए हैं. इन राहत शिविरों में 4.22 लााख लोग शरण लिए हुए हैं. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव कार्य मे लगाया गया है.