बिलासपुर. ग्राम पंचायत टाली जकातखाना के गांव भटेड़ में एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से दूसरे व्यक्ति को उसके घर के पास गली में सरेआम गोली मार दी. जिसके चलते व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को उसके हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह हत्या क्यों की गई.
गली में युवक का शव पड़े होने की सूचना
भटेड़ गांव से किसी व्यक्ति ने पंचायत प्रधान को रविवार सुबह फोन कर गली में युवक का शव पड़े होने की सूचना दी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना स्वारघाट में फोन के माध्यम से दी कि गांव भटेड़ में एक शव गली के भीतर पड़ा है. पुलिस थाना प्रभारी राजेश पराशर अपनी टीम सहित वारदात की जगह पहुंचे. उन्होंने मौके पर जाकर छानबीन शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना को शनिवार रात को अंजाम दिया गया.
लाइसेंसी बन्दूक हर वक्त अपने साथ रखता था
मृतक की पहचान दीपक कुमार (22), पुत्र बाबू राम, निवासी भटेड़ के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने जोल ग्राम, पंचायत टाली निवासी बलदेव (45) को हथियार सहित घर से थोड़ी दूर पर गिरफ्तार कर लिया. बिलासपुर के एसपी अंजुम आरा और नैना देवी के डीएसपी अनिल शर्मा मौके पर पहुंच कर पुरी स्थिति की जानकारी ली. इस घटना के कारणों का अभी तक कोई पता नही चला है. कुछ लोगों ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति मजदुरी कर परिवार का पालन पोषण करता है तथा अपनी लाइसेंसी बन्दूक हर वक्त अपने साथ रखता था.
ट्रक चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था
मृतक दीपक कुमार के पिता का देहांत कुछ साल पहले एक दुर्घटना में हो गया था. वह अपनी माता व बहन को पालने वाला इकलौता बेटा था. ट्रक चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. उसकी अचानक मौत के कारण माता व बहन पर कहर टूट पड़ा है. डीएसपी अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
सभी प्रकार के सैम्पल एकत्र
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जाएगी जिसके लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई थी. जिन्होंने मौके से सभी प्रकार के सैम्पल एकत्र कर आगामी करवाई शुरू कर दी है. घटना के असली कारणों का पता छानबीन के बाद ही चल पाएगा.