बिलासपुर. पुलिस थाना कोट ने अपने साथ लगे गांव मजारी से 25 ड्रम लाहन (देसी शराब) बरामद करने में सफलता हासिल की है. थाना कोट प्रभारी योगराज के नेतृत्व में पुलिसकर्मी के साथ मिलकर अवैध रूप से छिपाए गए ड्रमों को नष्ट कर दिया गया है.
पुलिस प्रभारी योगराज ने बताया कि यह ड्रम किसी अज्ञात स्थान में छुपाये हुए थे, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि 25 ड्रमों में लगभग 5 हजार लीटर कच्ची लाहन थी. इस कारवाई में कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.