सोलन. बेरठी गांव से एक ही परिवार से 25 लोग एन्टी रैबिज का इंजेक्शन लगवाने सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे. बेरठी गांव सोलन से लगभग 6 किलोमीटर दूर है. बताया जा रहा है कि जिस गाय यह दूध पी रहे थे. उसकी 2 दिन पहले मौत हो गई थी. गाय के मरने से पहले किसी पागल कुत्ते ने गाय को काटा था.
वहीं लोगों को अपने व परिवार के सदस्यों की चिंता सताए जा रही है कि कही कोई अनहोनी घटना परिवार के सदस्यो के साथ न हो जाये. परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस गाय के दूध का तो पूरे परिवार ने सेवन किया था. लेकिन इसके अलावा अन्य गायें भी साथ में बांधी जाती है. जिस कारण उनमें भी ऐसे लक्षण के होने का भय बना हुआ है.