शिमला. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने कहाकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 की मतगणना को लेकर व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे हैं. प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गणना 18 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 8 बजे एक साथ आरम्भ की जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतगणना केन्द्र की वीडियोग्राफी भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 48 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. कुल 781 मतगणना टेबल स्थापित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, 68 आर.ओ. टेबल अलग से स्थापित किए जाएंगे. प्रत्येक मतगणना टेबल पर 3 मतगणना कर्मचारी तैनात किए जाएंगे और इस तरह 20 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था सहित कुल 2815 कर्मचारी मतगणना कार्य को पूरा करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि सबसे पहले पोस्टल मतों और इसके पश्चात ईवीएम द्वारा डाले गए मतों की गणना की जाएगी.
मतगणना कार्य के सुचारू निष्पादन के लिए तैनात किए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 6 और 7 दिसम्बर को पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा. यह रिहर्सल शिमला, मण्डी व धर्मशाला में होगी. श्री राजपूत ने कहा कि मतगणना का कार्य सम्पन्न करवाने के लिए राज्य के सभी 68 निर्वाचन अधिकारियों को पहले ही आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं.