नई दिल्ली. राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने सवालों के सिलसिले में पीएम मोदी से 14वां सवाल पूछ लिया है. गुजरात मांगे हिसाब के तहत ने अपने 14वें सवाल में दलितों की जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे को उठाया है.
राहुल ने ट्वीट कर के कहा है कि न ज़मीन, न रोज़गार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा…गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा..ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदी जी हैं मौन..इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन..क़ानून तो बहुत बने दलितों के नाम..कौन देगा मगर इन्हें सही अंजाम?
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
14वां सवाल:
न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा
गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षाऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन
इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन?कानून तो बहुत बने दलितों के नाम
कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?— Office of RG (@OfficeOfRG) December 12, 2017
राहुल गांधी अपने ट्विटर अकाउंट से हर रोज ‘गुजरात मांगे 22 सालों का हिसाब’ के तहत पीएम मोदी से एक सवाल पूछते हैं. इससे पहले राहुल गांधी पीएम मोदी 13 सवाल पूछ चुके हैं, इससे पहले 13 वें सवाल में उन्होंने मोदी को मौनसाबह बोला था, साथ ही उन्होंने जनलोकपाल से लेकर बिजली मेट्रो और शाह के बेटे के बारे में जिक्र किया था.
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
13वां सवाल:
कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार
किया लोकपाल क्यों दरकिनार?GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार
मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरारलम्बी है लिस्ट
और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार
किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?— Office of RG (@OfficeOfRG) December 11, 2017