शनिवार देर शाम से सोशल मीडिया पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की एक “प्रेस विज्ञप्ति” वायरल हुई है। इस विज्ञप्ति में धूमल ने हिमाचल की जनता का आभार जताते हुए स्पष्ट किया है कि वे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।
प्रेस विज्ञप्तिविज्ञप्ति पर 23 दिसंबर 2017 की तारीख है और “प्रेम धूमल” के हस्ताक्षर भी हैं। पर उसपर कोई स्टैम्प या मुहर नहीं है। साथ ही साथ चिट्ठी भाजपा या धूमल के लेटर हेड पर भी नहीं है। लेकिन इसे प्रेम कुमार धूमल के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। ऐसे में उसके नकली होने की संभावना काफी कम है। विज्ञप्ति की प्रामाणिकता जांचने के लिए पंचायत टाइम्स ने भाजपा के कुछ नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो सका। अब तक इसपर हज़ारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। कल दोपहर होने वाली बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रबल संभावना है। ऐसे महत्वपूर्ण मौके पर आई इस विज्ञप्ति ने अफवाहों और अटकलों का बाजार एक बार फिर गरम कर दिया है।