घुमारवीं (बिलासपुर). भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और सुजानपुर कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. धूमल के बयान पर राजेंद्र राणा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिन के समय धूमल के साथ काम करने वाले और रात के समय राजेंद्र राणा के साथ काम करने वालों की सूची समय आने पर जारी कर दी जाएगी. इसके लिए भाजपा पार्टी के नेता सब्र रखें. लेकिन यह बात सच है कि ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची जब जगजाहिर होगी तो सुजानपुर भाजपा में हड़कंप मच जाएगा और ऐसे कार्यकर्ताओं की नीचे से जमीन खिसक जाएगी.
हार पचा नहीं पा रहे हैं
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि धूमल अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं और जब से उन्हें हार मिली है तब से लेकर आज तक आत्मचिंतन का दौर जारी है और ऐसे कार्यकर्ताओं को ढूंढ रहे हैं जिन्होंने भीतरघात करके उन्हें हराया है.
विधायक ने कहा कि सुजानपुर भाजपा के ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने ऐसा कार्य किया है उनकी सूची जारी कर दी जाएगी. विधायक ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि अभी तक उन्होंने केवल केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के ऊपर ही बोला है, लेकिन जब वह प्रदेश के भाजपा नेताओं के ऊपर बोलना शुरू करेंगे, तो कई नेता बेपर्दा हो जाएंगे.
खाते में कब आएंगे 15 लाख
मौजूदा समय में प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं से सवाल पूछती है कि देश के प्रधानमंत्री जब सुजानपुर में आए थे तो लोगों को प्रदेश की भोली भाली जनता को लोक लुभावने सपने देकर गायब हो गए. उन सपनों को भाजपा कब पूरा करेंगी. कब प्रदेश की भोली-भाली जनता के खातों में 15 लाख रुपए आएंगे.
पुराने वायदों का हिसाब दें
विधायक ने केंद्रीय मंत्रिमंडल और प्रदेश भाजपा को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता से वोट मांगने से पहले पुराने वायदों का हिसाब दें. उसके बाद वोट मांगने का हक रखें. विधायक ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की झूठी बातों में आने वाली नहीं है और इस बार प्रदेश की चारो लोकसभा सीटें कांग्रेस की झोली में जाएगी.