मंडी(करसोग). पांगणा के राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में सात दिनों के एनएसएस(NSS) शिविर का समापन हो गया. स्कूल के प्रधानाचार्य धमेन्द्र कुमार ने इस शिविर का संचालन किया था. एनएसएस इकाई के कार्यक्रम के अधिकारी हरिसिंह ठाकुर ने बताया कि, इस शिविर में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिन्होने कई लाभदायक कार्य करके दिखाये.
शिविर में योग, परेड, पौधे लगाना, स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक जल स्त्रोतों को साफ करना, स्कूल की सुंदरता बढ़ाना शामिल था. इसके साथ ही विद्यार्थोयों ने माहामाया मन्दिर परिसर की सफाई की और पीने के पानी के स्रोत को भी साफ किया.
विद्यार्थी ने गोद लिये हुये गांव बाग में स्वच्छता अभियान चलाया. जहां विद्यार्थियों ने समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य धमेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवियों को देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किया.