नई दिल्ली. झारखंड सरकार और झारखंड स्टेट स्पोर्टस प्रमोशन सोसाइटी ने शुक्रवार को मिशन ओलंपिक गोल्ड के लिये खेल महाकुंभ का आयोजन किया. बोकारो जिले के चंद्रपुरा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित ट्रायल में आठ से 12 साल के 580 छात्रों ने भाग लिया. इनमें 311 छात्राएं भी हैं.
छात्रों के निबंधन के बाद सभी का ट्रायल लिया गया. ट्रायल के दरम्यान बीडीओ मनोज कुमार, जेएसएसपीएस के बोकारो जिला नोडल पदाधिकारी आशु भाटिया, कोच अशोक कुमार महतो, प्रमुख अनिता गुप्ता एवं बीईईओ जयप्रकाश नारायण आदि मौजूद रहे.
इसके साथ ही अमर कुमार शर्मा, भीम महतो, श्यामदेव प्रसाद, रंजीत कुमार, अनुप केवट, रीता कुमारी, अनिता कुमारी, संगीता कुमारी कालीचरण महतो एवं जयनारायण महतो व पंचायत कर्मचारी अभिषेक कुमार ने ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरी करने में अपना योगदान दिया.