नई दिल्ली. मुंबई के एक निर्माणाधीन मकान में सिलेंडर के फटने से 6 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 11 मजदूर घायल हो गए गए हैं. इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मुंबई के जुहू इलाके में बुधवार की रात करीब 10 बजे सभी मजदूर खाना खाकर आराम कर रहे थे. इसी समय यह हादसा हुआ.
सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और सभी लोगों को मकान से बाहर निकाल पाने में सफल रहे. लेकिन घायलों में 5 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
मालूम हो कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां 13 मंजिला मकान बन रहा है. सभी मजदूर यहीं पर काम करते हैं. मजदूरों ने अपने रहने के लिए यहीं पर कागज आदि से पहले तल पर रहने लायक जगह बना रखा था.
इससे पहले भी मुंबई के भिंडी बाजार में एक पुरानी बिल्डिंग के ढ़हने से 33 लोगों की जान चली गई थी.