नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,660 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 63,380 पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में रिकवरी दर 98.67 फीसदी दर्ज की गई. राहत की बात यह है कि कल के मुकाबले आज नए मामलों में मामूली गिरावट आई है. कल यानि सोमवार को 7, 178 नए मामले दर्ज किए गए थे.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9,213 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,213 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 4,43,11078 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 5,31,369 हो गया है. डेली पॉजिटिविटी दर 6.17 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5.29 फीसदी है. मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज किया गया है.
देश में इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन
देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 220.66 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है. 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगी है. 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है.