कुल्लू. कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में देर शाम के समय आग लगने से ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. परिवार वाले अब इसे गोशाला के रुप मे इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोहण्डा पंचायत के मन्हार गांव के रहने वाले योगराज की गौशाला में अचानक आग लग गई.
आग लगता देख ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और गौशाला में बंधे पशुओं को तुरन्त बाहर निकाला गया. ग्रामीण मिलकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में गौशाला जलकर राख हो गई. आग के कारण गौशाला में रखा सारा घास और लकड़ी भी जलकर नष्ट हो गए है.
वहीं, प्रभावित योगराज नेगी ने बताया की आग के कारण उन्हें करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. एसडीएम बंजार अपूर्व देवगन ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर भेज दिया गया है. प्रभावित परिवार की प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद की जाएगी.