नई दिल्ली. आरुषि-हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी किए जाने के बाद शुक्रवार को तलवार दंपति की रिहा होना था. लेकिन रिहाई की कॉपी अब तक नहीं मिल पाने के कारण उन्हें अभी रिहाई नही मिल सकी है. अब सोमवार तक उनकी रिहाई मुमकिन हो पाएगी. मालूम हो कि हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि सीबीआई हत्या के आरोप नहीं साबित कर पाई है, जिसका फ़ायदा तलवार दंपति को मिला है.
वहीं फैसले के बाद सीबीआई में काफ़ी निराशा है. सीबीआई का मानना है कि वह अभी हार नहीं मानेंगे और लीगल लड़ाई जारी रखते हुए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. मालूम हो कि सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद कि सज़ा सुनाई थी. जिसके बाद से वह गाज़ियाबाद की डासना जेल में बंद थे.
कार्यवाही में हाई कोर्ट ने उन्हें तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था.