नई दिल्ली. बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जय बच्चन के घर 5 फरवरी 1976 को हुआ था. फिल्मी परिवार में जन्म होने के कारण अभिषेक को फिल्मी दुनियां में आने में कोई खासा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने ने अब तक के करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अभिषेक की मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल और बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ाई की.उन्होंने दिल्ली के वसंत विहार और और एगलोन कॉलेज, स्विट्जरलैंड से भी पढ़ाई की. अभिषेक ने साल 2014 में एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स ऐश्वर्या राय से शादी की. इनकी एक बेटी है जिसका नाम अराध्या है.
अभिषेक ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म साल 2000 में आई थी. इस फिल्म में अभिषेक के अपोजिट करीना कपूर थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी,लेकिन दर्शकों को अभिषेक की एक्टिंग बहुत पसंद आई. अभिषेक ने रिफ्यूजी फिल्म के बाद वह निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म में ‘प्रेम की दीवानी’
में नजर आये, इस फिल्म वह बतौर सह अभिनेता का किरदार निभाया था. अभिषेक के अलावा फिल्म में हृतिक रोशन और करीना कपूर थे.
यह बहुत कम लोग जानते होंगे की अभिषेक डिसलेक्सिया बीमारी के पीड़ित थे. वहीं आपको बता दें इस बीमारी पर फिल्म भी आ चुकी है, जिसका ना तारे जमीन पर है.
इस फिल्म से वापसी करेंगे अभिषेक
वहीं कुछ सालों तक फिल्मों से दूर रहने के बाद फाइनली अभिषेक आने वाली फिल्म मनमर्जियां से कमबैक कर रहे हैं
अभिषेक की फ्लॉप फ़िल्में
ऑल इज वेल, प्लेयर्स, गेम, खेले हम जी जान से, द्रोन, उमराव जान, नाच, फिर मिलेंगे समेत कई फिल्में अभिषेक की फ्लॉप फिल्मों में से हैं.