दून(सोलन). बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया है. ‘ग्रीन बी.बी.एन.-क्लीन बी.बी.एन.’ मुहिम के तहत सोमवार को बद्दी बरोटीवाला की सड़क के किनारे लगे अवैध कब्जों को हटाया गया. बी.बी.एन.डी.ए. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.सी. चमन के निर्देशानुसार नगर और ग्राम योजनाकार गणेश लाल की अगुवाई में इस मुहिम को शुरू किया गया.
पुलिस की मदद से हटाए कब्जे
बद्दी बरेाटीवाला की सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगे खोखे, रेहड़ी फडिय़ां और अन्य अवैध निर्माण उठाया गया ताकि बी.बी.एन. विशेष क्षेत्र को सम्पूर्ण रूप से सुंदर और आकर्षक बनाया जा सके. यह अभियान बी.बी.एन.डी.ए. और पुलिस के संयुक्त रूप से चलाया गया. तीन दर्जन से अधिक अवैध रेहड़ियो, खोखे और अन्य अवैध कब्जे साफ किए गये.
ये भी पढ़ें – बद्दी बरोटीवाला में प्रशासन की नाक के नीचे बनती अवैध कॉलोनियां
स्वच्छ भारत का सपना
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.सी.चमन ने बताया कि विभाग की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिन अवैध खोखों को हटाया गया है उन्हें बकायदा पहले नोटिस जारी किए गए थे. लोग अवैध कब्जा नहीं हटा रहे थे इसलिए जे.सी.बी. चलानी पड़ी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के उदेश्य से और सड़कों के किनारे अवैध निर्माण से गाड़ियों की आवाजाही में होने वाली परेशानी और बी.बी.एन. क्षेत्र की सुंदरता को बरकररार रखने के उदेश्य से इस तरह के कदम आगे भी उठाए जाएंगे.