रांची. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने वर्तमान स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति में संशोधन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 26 फरवरी से मोरहाबादी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के पास करने का निर्णय लिया है. इसमें राज्यभर से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
आजसू छात्र संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक सोमवार को आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के कांके रोड स्थित आवास पर किया गया, जिसमें उक्त निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने किया. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार मौजूद रहे.
बैठक में छात्रों ने झारखंड के स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति पर चर्चा किया. छात्रों ने एक स्वर में वर्तमान स्थानीय नीति और नियोजन नीति का विरोध किया.
“13 जिलों में राज्यवासी और 11 जिलों में भारतवासी का फार्मूला नहीं चलेगा”
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार ने कहा कि झारखंड की वर्तमान स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति छात्र हित में नहीं है. इसमें सरकार अविलंब संशोधन करे. झारखंड के 13 जिलों में राज्यवासी और 11 जिलों में भारतवासी का फार्मूला नहीं चलेगा. झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के हक-हुकूक की लड़ाई को आजसू छात्र संघ किसी भी हद तक ले जायेगा.
आजसू छात्र संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष डब्लू महतो ने कहा कि स्थानीय उन्हीं को माना जाये, जिनके पूर्वजों के नाम जमीन, बासगीत आदि का उल्लेख पिछले सर्वे रिकार्ड आॅफ राईटरों में दर्ज हो, न कि वह जो झारखंड में मैट्रिक पास किया हो. वर्तमान स्थानीय नीति और नियोजन नीति से राज्य के छात्र अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं.
बैठक में प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष डब्लू महतो , प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, प्रदेश महासचिव दिलीप किस्कू , प्रदेश सचिव अरविंद महतो, प्रदेश सचिव ओम वर्मा , प्रदेश सचिव ज्योत्सना केरकेट्टा, प्रदेश सचिव चेतन प्रकाश एवं विश्वविद्यालय पदाधिकारियों में रांची विश्वविद्यालय प्रभारी कुश साहु, अध्यक्ष नीतीश सिंह, महासचिव राजकिशोर महतो, विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश महतो, अध्यक्ष उदय मेहता, एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी शामिल हुए.