रांची. ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने ‘मन की बात’ लिफलेट का विमोचन किया है. मंगलवार से ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे. सोमवार को कांके रोड स्थित पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश कुमार महतो के आवास पर लिफलेट का विमोचन हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रांची महानगर अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि राजधानी में पिछले कुछ वर्षों से विकास के नाम पर विनाश की राजनीति जारी है. ट्रांसपोर्ट नगर के नाम पर पंडरा के व्यवसायियों-दुकानदारों और मोटिया-मजदूरों को उजाड़ने की साजिश हो रही है. ट्रैफिक समस्या के नाम पर गरीब फुटपाथ दुकानदारों को नित-प्रतिदिन हटाने और शहर जाम की समस्या बताकर आॅटो का परिचालन रोककर हजारों लोगों को बेरोजगार करने का काम भी सरकार कर रही है.
दिल्ली के तर्ज पर बने सिंगल पिलर फ्लाईओवर
आजसू ने दिल्ली में बने सिंगल पिलर फ्लाईओवर के तर्ज पर रांची में भी फ्लाईओवर का निर्माण करने की मांग की है. आजसू नेता ने कहा कि पंडरा में प्रस्तावित टांसपोर्ट नगर को रिंग रोड में बासाया जाए, ऐसा करने से राजधानी में जहां जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी वहीं किसानों, व्यवसायियों, तथा मजदूरों की आजीविका भी सुरक्षित रहेगी.
मुनचुन राय ने कहा कि विकास विनाश के कीमत पर नहीं होना चाहिए. आजसू का स्पष्ट मानना है कि विकास के नाम पर ’न तोड़ेंगे, न उजाड़ेंगे, जो है उसे संवारने का काम करेंगे’. विकास की इस अवधारणा के साथ आजसू अपने अभियान के प्रथम चरण में प्रभावित जनता के बीच जाएगी और पोस्टकार्ड के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनसमर्थन जुटाने का काम करेगी. प्रथम चरण के अभियान में सरकार के निर्णयों से प्रभावित 15,000 लोगों का हस्ताक्षर पोस्टकार्ड के माध्यम से प्राप्त करेगी. उन सभी पोस्टकार्ड को आजसू पार्टी महानगर 19 फरवरी को राजभवन के समक्ष अयोजित महाधरना के बाद महामहिम राज्यपाल महोदया को सौंपकर प्रभावित लोगों के लिए न्याय की गुहार लगाएगी.
बैठक में महिला महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह, मैरी तिर्की, प्रभा महतो, कुंदन सिंह, नवनीत साव, निक्की शर्मा, रवि मुंडा, भारती मुंडा, मोना, गौतम सिंह, कुश साहु, रमेश गुप्ता, बंटी यादव मौजूद रहे.