कांगड़ा (जयसिंहपुर). फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को राजपूतों के इतिहास की जानकारी लेने के बाद ही ‘पद्मावती’ फिल्म को बनाना चाहिए था. यह बात अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संयोजक मोहिंदर राणा ने कही. उन्होंने कहा कि जो नेता और फिल्म के पक्ष में तोड़ मरोड़ कर अखबारों में बयान दे रहे हैं. उनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम किसी भी जाति का विरोध नहीं करते हैं. हम सभी भाई-भाई हैं और सबसे बड़ी बात इंसान हैं. इस फिल्म का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूरा विरोध करती है. जिन्होंने इस देश को संवारने में अपनी जिंदगियां तक तबाह कर दी उनकी शान के खिलाफ कुछ भी सहन नहीं किया जायेगा.