मंडी(जोगिंद्रनगर). रविवार को क्षेत्र में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के आने की खबर से परिवहन और वन विभाग हरकत में आ गया. सभी व्यवस्थाएं चौकस हो गई. मंत्री के दौरे में जोगिंद्रनगर बस अड्डे का निरिक्षण और रात्री ठहराव भी था. हालांकि बाद में विभाग ने राहत की सांस तब ली जब मंत्री जी का दौरे पर नहीं आ रहे, इसकी खबर मिली.
मंत्री जी के आने की खबर सुनते ही शुक्रवार से ही जोगिंद्रनगर बस अड्डे को चकाचक कर दिया गया था. तमाम टूटी-फूटी लाइटों को बदल कर नई लाईटें लगा दी गई. इसी तरह वन विभाग की सांसे भी फूलती नजर आ रहीं थी. देर शाम तक दोनों विभाग मंत्री के आने के लिए सतर्क नजर आए.
इससे लोगों में काफी निराशा हुई उनका मानना है कि जोगिंद्रनगर में मंत्रीयों का आना जाना लगा रहना चाहिए. जिससे कुछ न कुछ यहां पर हलचल होती रहेगी और जनता को भी इसका लाभ मिलता रहेगा.