सुंदरनगर (मंडी). जिला कांग्रेस सुंदरनगर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पवन ठाकुर ने कहा कि आगामी कोई भी चुनाव बैलेट पेपर पर करवाए जाएं. उन्होंने एक प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस हाईकमान को भेज कर चुनाव आयोग से बैलेट पेपर पर भविष्य के चुनाव करवाने की मांग की है.
उन्होंने एक महीने की मोहलत देते हुए कहा कि एक माह में निर्णय नहीं करने की सूरत में कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत व हर बूथ में प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी.
आय व्यय पर चर्चा की गई
इससे पूर्व साल भर के आय व्यय पर चर्चा की गई तथा हर माह की बैठकों रिपोर्ट हाऊस में पेश की व हर माह 21 को बैठक करने का निर्णय किया है. इस अवसर पर प्रदेश में भाजपा के मंडी जिले से मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने वेलकम करते हुए कहा कि कांग्रेस विपक्ष की बेहतर तरीके से निभाएगी. कांग्रेस पार्टी सरकार को 100 दिनों तक का अल्टीमेटम देती है. इसके बाद ही विकास की समीक्षा कर आगामी रणनीति तय की जाएगी. इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने चर्चा करते हुए कहा कि जिला के पांच विधानसभा क्षेत्रों में नाचन और सरकाघाट में ही भीतरघात हुआ था.
उन्होंने कहा कि इसमें अभी करीब 40 और नेताओं का निष्कासन किया जाएगा. सुंदरनगर से 215 लोगों के खिलाफ शिकायत आई थी. जिस पर कार्रवाई की गई है. बैठक में मौजूद विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान की इ’छा अनुसार ईवीएम ने काम किया है. जिसके तहत मनमाफिक कांग्रेस और भाजपा के नेता को हराया गया है.