सिरमौर (पच्छाद). हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस हर जगह यही राग अलापती रहती है की भाजपा बिना दूल्हे की बरात लेकर चल रही है तो लो आज हम भाजपा के दूल्हे का नाम भी जनता को बता ही देते है. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्टार प्रचारक अमित शाह ने मंलवार को जिला सिरमौर के राजगढ़ के नेहरू मैदान में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने ऐलान किया कि हिमाचल में भाजपा के अगले मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ही होंगे. धूमल के नाम का ऐलान होते ही पंडाल तालियों और नारों से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा धूमल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है. इस बार हिमाचल में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. पच्छाद के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है की भाजपा के अगले मुख्यमंत्री का नाम राजगढ़ के नेहरू मैदान से संबोधित किया गया.
इस दौरान अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर भी जम कर निशाना साधा. शाह ने वीरभद्र सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि वीरभद्र सिंह ने पिछले पांच साल में अपनी पहचान एक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री के रूप में बनाई है. शाह ने जमानत वाला पुराना आरोप वीरभद्र के लिये दोहराते हुए कहाकि| उनके राज में ड्रग माफिया, शराब माफिया, वन माफिया, खनन माफिया खूब सक्रिय हुआ है.
शाह ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए जनता को राहुल गाँधी से उनकी तीन पुश्तों का हिसाब मांगने की अपील की. इस दौरान अमित शाह ने पच्छाद में भी कांग्रेस का नाम मिटाने और सुरेश कश्यप के पक्ष में वोट देने की भी अपील की. इससे पहले उन्हें भाजपा के प्रदेश महामंत्री चन्द्रमोहन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप, पच्छाद भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप, बलदेव भंडारी, रामेश्वर शर्मा, प्रताप ठाकुर, श्याम सिंह और बलदेव कश्यप ने शाह को हिमाचल की शान टोपी-लोइया, स्मृति चिन्ह और फूल भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया.