नई दिल्ली. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्र मुनान बशीर वानी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की खबर है. पीएचडी छात्र कई दिनों से लापता था. छात्र के आंतकी संगठन में शामिल होने की खबर इसलिए आ रही है क्योंकि सोशन मीडिया पर एके47 राइफल के साथ उसकी तस्वीरें आई हैं.
26 साल का मुनान वानी कुपवाड़ा जिले के लोलाब का रहने वाला है. वह तीन दिन पहले घर आने वाला था, लेकिन तबसे उसकी कोई खबर नहीं मिली. वानी पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां उसने एमफिल की डिग्री भी ली. रविवार को ही वानी के परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की.
अभी जम्मू कश्मीर पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. उनका कहना है कि यह फोटो फोटोशॉप भी हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में फुटबॉल खिलाड़ी माजिद इरशाद खान एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है.