मंडी (जोगिंद्रनगर). जोगिंद्रनगर उपमंडल के दूरदराज गांव कुठेहड़ा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेहड़ा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आंगनबाड़ी, प्राथमिक पाठशाला और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लगभग 120 से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई. कुछ बच्चों को दांत संबंधित शिकायत पाई गई है.
शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य गोपाल चंद की अध्यक्षता में किया गया. इस शिविर में लड़भड़ोल स्वास्थ्य केंद्र के डाॅ. विरेंद्र ठाकुर, डाॅ. प्रतिमा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अंजू, ऋचिका, नागेश, रीता ने अपनी सेवाएं प्रदान की. इसकी जानकारी प्रधानाचार्य गोपाल चंद ने देते हुए कहा कि इस शिविर में नौनिहालों सहित बड़े बच्चों की जांच की गई.
शिविर में आए चिकित्सकों ने सभी बच्चों की जांच की. जिनमें से लगभग 15 बच्चों को हल्की बीमारी के चलते स्वास्थ्य केंद्र या फिर उपमंडल अस्पातल में जाकर स्वास्थ्य उपचार करवाने का परामर्श दिया गया.
उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश बच्चों को अनिमिया और कुछ बच्चों को दांत संबंधित शिकायत पाई गई है. जिसके चलते उन्हें उपमंडल स्तरीय अस्पताल में दिखाने का चिकित्सकों ने परामर्श दिया है. इसके अलावा अन्य सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए.