नई दिल्ली. यूपीए सरकार के दौरान हुए 2जी स्पेक्ट्रम घोटले में मंगलवार को फैसले की तारीख का ऐलान होने वाला था लेकिन जज अोपी सैनी ने बताया कि इसका मामले का फैसला अभी तैयार नहीं हो सकता है इसके लिये 3 से 4 हफ्ते लगेंगे इसलिये इस तारीख को टाल कर 5 दिसंबर कर दी गई है. 2जी घोटाला सबसे बड़े घोटलों में से एक है.
इस मामले में डीएमके नेता और पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा, कनीमोरी और कई हाई-प्रोफाइल उद्योगपति आरोपी हैं. इनके साथ स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर्स, यूनिटेक के प्रबंध निदेशक, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के तीन सीनियर अधिकारी और कलैग्नर टीवी के निदेशकों पर भी आरोप हैं.
कोर्ट तीन मामलों में फैसला सुनाएगी, जिसमें दो केस सीबीआई के हैं और एक केस प्रवर्तन निदेशालय का है. विशेष जज ओपी सैनी की अदालत में इन केसों की सुनवाई हो रही है.