कांगड़ा (पालमपुर). विधानसभा बैजनाथ में अब भाजपा की टिकट पर एक और नेता ने अपनी दावेदारी जताई है. पालमपुर जिले में गुरु रविदास मंदिर कमेटी के प्रधान और भाजपा एस सी मोर्चा के महामंत्री रवि कुमार ने बैजनाथ विधानसभा से अपना टिकट मांगा है. उन्होंने पालमपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह 1996 से लेकर अब तक भाजपा में कई पदों पर काम कर चुके हैं. 2006 से लेकर 2010 तक बीडीसी सदस्य रहे हैं. जबकि वर्तमान में जिला भाजपा पालमपुर के एससी मोर्चा में बतौर महामंत्री काम कर रहे हैं.
सच्चे सिपाही की तरह काम करता रहूंगा
उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट नहीं भी देती है तो वह पार्टी का काम एक सच्चे सिपाही के रूप में करते रहेंगे. बैजनाथ विधानसभा रिजर्व है और वह गुरु रविदास समुदाय से संबंध रखते हैं. अब तक बैजनाथ से संबंध रखने वाले कई नेताओं ने कई पार्टियां यहां बदली, लेकिन वह भाजपा से जुड़े रहे. इन नेताओं की वजह से ही उनके समाज के किसी भी व्यक्ति को अब तक टिकट नहीं मिला है. हमारे समाज के लोगों को तो कभी दरिया तो कभी झंडा और अंडा लगाने में रखा. वह पार्टी से मांग करते हैं कि इस बार विधानसभा बैजनाथ से ववह उन्हे टिकट दे.
इस अवसर पर पंचायत प्रधानमंत्री विजय कुमार, प्रदेश बाल्मीकि संस्था के प्रधान दीपचंद हेमराज बंटी नारायण राजकुमार और दो अन्य लोग उपस्थित रहे.