अर्की(सोलन). बागा के शालूघाट में अल्ट्रा टेक सीमेंट कम्पनी में स्थायी रोजगार की मांग कर रहे स्थानीय युवा बेरोजगारों ने पांचवे दिन अपना अनशन खत्म कर दिया. बीते शनिवार को उपमंडल अधिकारी एसडीएम ईशा ठाकुर ने अनशन पर बैठे युवाओं को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.
पंचायत समिति सदस्य सुरेश ठाकुर ने ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि अर्की की एसडीएम ईशा ठाकुर ने शालुघाट में अनशन पर बैठे युवाओं को समझाया व आश्वाशन दिया. उन्होंने कहा कि 6 फरवरी 2018 तक अनशन पर बैठे सभी युवाओं की लंबित जायज मांगे मान ली जाएंगी.
युवाओं ने भी उनपर भरोसा जताया व उनका मान रखते हुए अनशन तोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान डीएसपी दाड़लाघाट योगेश रोल्टा, थाना प्रभारी बागा के अलावा अल्ट्राटेक कम्पनी प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि अगर निर्धारित तारीख तक मांगे नही मानी गयीं तो क्षेत्र के युवा बेरोजगार एक बार फिर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.