सोलन. भारतीय सेना द्वारा शिमला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुन्गा में होने वाली भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है. प्रस्तावित रैली शिमला में 10 से 19 जुलाई के बीच होने वाली थी. अगली रैली सितंबर में होने की संभावना है.
फिलहाल, सोलन, सिरमौर, शिमला तथा किन्नौर जिलों के युवाओं के लिए यह रैली स्थगित कर दी गई है. यह जानकारी शिमला के निदेशक भर्ती कर्नल विकास गुप्ता ने दी. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह भर्ती अब सितंबर, 2017 में आयोजित की जाएगी. निश्चित तारीख की घोषणा विज्ञापन के माध्यम से की जाएगी.