मंडी (सरकाघाट). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के नौवीं कक्षा के छात्र आर्यन राज सिंह ठाकुर का नौ से 15 अक्टूबर तक राजस्थान में होने वाली नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम में चयन हुआ है.
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स बास्केटबॉल होस्टल कोच राकेश ठाकुर ने बताया कि आर्यन राज सिंह ठाकुर 19 सितंबर को मंडी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था उसके बाद चौंतड़ा में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है.
आर्यन राज सिंह ठाकुर सोमवार से कांगड़ा में होने वाले ट्रायल कैंप में भाग लेंगे. उसके बाद हिमाचल की टीम 7 अक्टूबर को राजस्थान के लिए रवाना होगी. आर्यन की इस कामयाबी पर सरकाघाट स्कूल के प्रिंसिपल जे सी आजाद, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष, संजय ठाकुर, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स होस्टल के कोच राकेश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ और उनके माता-पिता ने खुशी जताई है और उसके बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की है.