नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और पाटीदारों में खींचतान के बीच गुजरात में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है.
पढ़ें: गुजरात चुनाव: कांग्रेस-पाटीदार समझौते के बाद पहली लिस्ट आते ही आपस में भिड़े कार्यकर्ता
अशोक गहलोत ने कहा कि समर्थकों को शांति बनाए रखना चाहिए. जल्द ही इस मसले का हल निकाल लिया जाएगा. वही कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद से ही पाटीदार कांग्रेस से नाराज दिखे. सोमवार को हार्दिक पटेल गांधीनगर में जनसभा कर समर्थन का ऐलान करने वाले थे. लेकिन नाराज पटेल ने जनसभा रद्द कर दी है.
पाटीदार समिति के नेता दिनेश पटेल ने कहा कि अगर उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगे कांग्रेस पार्टी का विरोध किया जाएगा.