शिमला. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पंडित सुखराम के पौत्र आश्रय शर्मा ने बयान जारी करके सीएम वीरभद्र सिंह पर तीखा हमला बोला है।
आश्रय शर्मा का कहना है कि वीरभद्र सिंह ने पुत्रमोह में आकर कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने पंडित सुखराम को यह कहकर सीएम बनाने से इनकार किया था कि वीरभद्र सिंह को इसके लिए चुना जा चुका है।
उस वक्त पंडित सुखराम ने वीरभद्र सिंह को अपनी गाड़ी में घुमाकर एक नई पहचान दिलाई थी। उन अहसानों को भूलाकर वीरभद्र सिंह पंडित सुखराम और उनके ही परिवार का अपमान करने पर लगे रहे। राहुल गांधी की रैली से भी पंडित सुखराम को दूर रखने को कहा गया। इस प्रकार के अपमानों से आहत होकर ही पंडित सुखराम और उनके परिवार ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने शुरूआत से लेकर अब तक लगातार कांग्रेस पार्टी का झंडा उठाया और पार्टी को आगे ले जाने में अपना योगदान दिया आज उस परिवार पर मौकापरस्ती के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि असली मौकपरस्त तो वीरभद्र सिंह ही हैं, जो सिर्फ अपने परिवार के उत्थान के बारे में सोचते रहते हैं।
आश्रय शर्मा ने कहा कि वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से हाईजैक कर चुके हैं और यह सब उन्होंने सिर्फ पुत्रमोह के कारण किया है। वह अपने बेटे को राजनीति में लाने के चक्कर में कई राजनेताओं का अपमान कर चुके हैं।
आश्रय शर्मा ने कहा कि उनके परिवार को भाजपा में पूरा मान सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा का दामन थामा है तो उसके लिए पूरे तन-मन से काम करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों को विश्वास दिलाया कि उन्हे भी भाजपा में पूरा सम्मान मिलेगा.