नई दिल्ली. बांग्लादेश के ढाका में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 की करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज़ होकर फाइनल में जगह बना ली है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भारत के हाथों दूसरी हार है.
भारत की ओर से कुल चार गोल लगे. जिसमे सतबीर सिंह 39वें, हरमनप्रीत सिंह 51वें, ललित उपाध्याय 52वें और 57वें मिनट में गुरजंत सिंह ने गोल किया.
हालाँकि शुरुआती दौर में पाकिस्तान के खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम पर हमले करते रहे और मैच पर नियंत्रण बना के रखा. लेकिन वह गोल करने में सफ़ल न हो सके. पाकिस्तानी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन वह उसका कोई फ़ायदा नहीं उठा सकी. हाफ़ टाइम के वक्त दोनों ही टीमों का खाता नही खुला था और स्कोर 0-0 के स्कोर पर था.
तीसरे क्वॉर्टर के आख़िरी मिनटों में भारत के सतबीर सिंह ने अपनी टीम का खाता खोला. इसके बाद चौथे क्वॉर्टर में भारतीय टीम और आक्रामक नज़र आई. भारत लगातार पाकिस्तान पर आक्रामक नज़र आ रहा था. इसके बाद भारत के दो गोल जल्दी जल्दी खाते में जुड़े. 51वें मिनट में पेनाल्टी गोल तो उसके बाद 52वें मिनट में ललित के गोल ने भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद भारत ने चौथा गोल कर शान से एशिया कप के फ़ाइनल में जगह बना ली.