सिरमौर(शिलाई). विधानसभा के सतौन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने भाजपा के नेताओं को जात-पात और ऊंच-नीच की राजनीति करने वाला करार दिया.
अपने हजारों समर्थकों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं और भाजपा अपने आप को हारता हुआ महसूस करती है तो प्रदेश को हिस्सों में बांटना शुरू कर देती है. इस मौके पर करीब 5000 समर्थक मौजूद रहे.
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिलाई विधायक स्वयं भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और जब उन्होंने शिलाई बीडीसी के पद पर रहते हुए इसका विरोध किया तो विधायक ने उन्हें पद से हटवा दिया जिस प्रताड़ना के कारण आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।
वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए राजा वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सिर्फ उन्हें परेशान करने के लिये झूठे आरोप व केस चला रही है, वक्त आने पर वे पाक-साफ होकर इन सब से बरी हो जायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनाना भाजपा का एक हसीन सपना है जो कभी पूरा नहीं होगा, एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.