सोलन. भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनैतिक दलों की नज़र दलित वोट बैंक पर है. इस लिए जगह-जगह दलित सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहें हैं. कांग्रेस भी उन्हें रिझाने के लिए अनुसूचित जाती विभाग को सक्रिय कर चुकी है. मत प्राप्त करने के लिए दलितों को सम्मानित किया जा रहा है. दलितों को अपने पक्ष में करने की खूब कोशिशें की जा रही हैं.
आज भी वाल्मीकि दिवस पर कारगिल कालोनी में भाजपा ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे सांसद विरेंद्र कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनके साथ भाजपा प्रवक्ता रेनू सेठी, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन गुप्ता और भाजयुमो जिला अध्यक्ष भरत साहनी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.
इस मौके पर सांसद विरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि तकरीबन 6 दशकों तक कांग्रेस ने राज किया और उन्होंने दलितों के लिए क्या किया? आज उन्हें जब यह पता चला है कि वह सत्ता से बाहर होने वाले है, तो उन्हें अचानक आज दलितों की याद आ आ गई है. लेकिन आज दलित वर्ग उनकी सच्चाई जान चुके है. इसी लिए आज वह कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा के साथ खड़े है. अब यही वर्ग प्रदेश में उनकी हार का एक बड़ा कारण बनने वाला है.