कांगड़ा(नगरोटा). 12 बजे तक नगरोटा में 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है. वहीं पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान दर्ज करवाया है. पुरुषों से महिलाओं ने 1300 अधिक मतदान किए हैं. 12 बजे तक कुल 31285 वोट पड़ चुके हैं. अब देखना होगा कि इस विधानसभा में पूरा मतदान क्या पिछला रिकॉड तोड़ पाएगी. चुनाव आयोग ने लगातार प्रयास किया है कि लोग वोट जरुर करें.