नई दिल्ली. आज सुबह करीब 4.30 बजे श्रीनगर में बीएसएफ कैंप के अंदर घुसकर आतंकवादियों ने 182वीं बटालियन पर हमला किया. हमला करने के लिये कैंप में 4 आतंकी घुसे थे, जिसमें से एक आंतकी मारा गया. अभी तीन आतंकियों के अंदर होने की आशंका है. वहाँ अभी भी मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में कुछ बीएसएफ जवानों के घायल होने की भी खबर आ रही है.
बता दें कि सेना का यह बीएसएप कैंप एयरपोर्ट के बहुत नज़दीक हैं. एयरपोर्ट को गो-गो लैंड के नाम से जाना जाता है. वहीं इस आत्मघाती हमले के कारण नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. साथ ही इस मुठभेड़ के चलते घटी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
मालूम हो कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले के बाद आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में आईबी और रॉ के अधिकारी मौजूद रहेंगे. यह बैठक सुबह 10.30 बजे होगी. साथ ही कश्मीर की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की जायेगी.