सोलन. जिला में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है. जिला प्रशासन आये दिन बैठको पर बैठके कर विभिन्न वर्ग के लोगों को चुनावो के प्रति जागरूक कर रहा है. आज उपायुक्त सोलन ने मीडिया को भी चुनावों के प्रति जागरूक किया व चुनावो संबधी विभिन्न जानकारी दी.
उपायुक्त ने कहा कि वीवीपैट मशीन से चुनावो में पारदर्शीता आयेगी व लोगों का रूझान चुनावो मे बढ़गा. उन्होंने कहा कि जो भी युवा मतदान की उम्र में पहुँच गये है वह विभिन्न माध्यमो से अपना वोटर कार्ड बनवा ले, जिससे इस चुनावों में वह भी अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर सके.
उपायुक्त सोलन ने बताया कि 2012 के चुनावो में जिला सोलन में 3 लाख 34 हजार 6 सौ 28 मतदाता थे व इस बार मतदातओं की संख्या अभी तक 3 लाख 69 हजार 71 है. उन्हानें बताया कि इस बार 7 हजार 9 सौ 22 मतदाता नये जुड़े है. इस प्रकार अभी तक 2.19 प्रतिशत मतदाता बढ़े है और अभी भी वोटर कार्ड बनाने का सिलसिला जारी है. कुल मतदाताओ में से 1 हजार 213 दिव्यांग मतदाता है.
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने कहा कि इस बार चुनावों को पारर्दशित और चुनाव प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक कर रहा है. उन्होंने कहा कि लोग बढ़-चढ़कर चुनावों में भाग ले व अपने मत का प्रयोग करे.