कसौली (सोलन). बजरंग दल ने शिमला में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल से उनके कार्यालय में भेंट की. बजरंग दल के प्रदेश सह-संयोजक पवन समैला के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल डॉ.राजीव सैजल से मिला और उनके समक्ष प्रदेश की धार्मिक व सामाजिक समस्याओ के निवारण की मांग की. हिमाचल में उतपन्न हो रही समस्याओं की विस्तारित रुप से चर्चा की.
बजरंग दल ने अपने गृह क्षेत्र परवाणू मे विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ स्थानीय उद्योगों मे काम कर रहे कामगारों की समस्याओ से अवगत करवाया व लेबर ऑफिसर के लम्बे समय से छुट्ठी पर रहने व अन्य मजदूर संगठनो के रोष के चलते परवाणू से लेबर ऑफिसर के तबादले की मांग सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री के समक्ष रखी है. जिस पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने मजदूरो की समस्याओ के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.
यह जानकारी विहिप वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्ण डोडा ने दी. इस मौके पर उनके साथ बजरंग दल के शिमला जिला संयोजक नरेश जासटा, सोलन जिला सह-संयोजक संजीव पराशर , जिला अखाड़ा प्रमुख सुरेंद्र कौंडल, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.