नई दिल्ली. उत्तर कोरिया ने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए दूसरी बार जापान पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. यह मिसाइल जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो से होते हुए प्रशांत महासागर में गिरी. इस घटना के बाद जापान में हलचल मच गयी है.
इससे पूर्व संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तरी कोरिया पर कड़े व्यापारिक प्रतिबंध लगाये थे. घटना के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आबे ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के एकजुट होने का समय आ गया है.
शिंजो आबे ने संवादतादाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के दृढ़ एवं संयुक्त संकल्प को उत्तर कोरिया प्रभावित करे यह हम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. इस क्रूर कृत्य के खिलाफ एक बार फिर हम एकजुट हैं.